राजेश कुमार यादव
पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया।
गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी । दोनो को पुलिस लेगी रिमांड पर।
आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है।
देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है।
पुलिस ने सफेद कलर की
एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है।
एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है।
आरोपी देवश्री के चाचा हैं अंशुल वर्मा।
जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे आरोपी।
सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की हुई पहचान।
सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में हुई है मौत।
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया।
गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी । दोनो को पुलिस लेगी रिमांड पर।
आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है।
देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है।
पुलिस ने सफेद कलर की
एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है।
एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है।
आरोपी देवश्री के चाचा हैं अंशुल वर्मा।
जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे आरोपी।
सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की हुई पहचान।
सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में हुई है मौत।