सपा के प्लान 65 का जवाब देने की तैयारी में कांग्रेस,क्या इस जाल में फंस जाएंगे अखिलेश यादव

A G SHAH . Editor in Chief
0


 राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

लखनऊ।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अजय राय के यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस लगातार सभी सीटों पर अपनी तैयारी की बात कह रही है।अजय राय ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह बूथ कमेटियों को सक्रिय कर लें।आने वाले दिनों में जल्द ही प्रदेश मुख्यालय से लोकसभा वार प्रभारी भी पार्टी घोषित करेगी।कांग्रेस का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।अगर कांग्रेस अपने प्लान पर कायम रही तो अखिलेश यादव इस जाल में फंस सकते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।उन्होंने कहा कि पार्टी ने बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा कर लिया है।वहीं बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिए जाने का भी काम लगातार जारी है।इसके साथ ही जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर पर बैठके शुरू की जाएगी।

तीन भागों में बांटा यूपी को

मिली जानकारी के अनुसार‌ कांग्रेस ने 80 लोकसभा सीटों को तीन हिस्से में बांटा है और तैयारी भी शुरू कर दी है।इसमें पहले और दूसरी श्रेणी में 30-30 सीटें रखी गई हैं।तीसरी श्रेणी में 20 सीटें रखी गई हैं।पहली श्रेणी वो हैं जहां कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत है। 30 सीटें वो हैं जहां 2004 और 2009 के चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर थी या उसकी हार का मार्जिन 50,000 से 1 लाख था।तीसरी श्रेणी में वो सीट है जहां 2004 और 2009 में कांग्रेस पार्टी तीसरे स्थान पर रही या हार का मार्जिन 2 लाख या उससे अधिक था।

जानें किन सीटों को रखा गया है पहली श्रेणी में

बता दें कि कांग्रेस ने जिन 30 सीटों को पहली श्रेणी में रखा है उसमें रायबरेली, अमेठी ,सुल्तानपुर, वाराणसी, कानपुर ,लखनऊ, प्रयागराज, फूलपुर ,धौरहरा, पीलीभीत, उन्नाव ,फर्रुखाबाद ,बांदा,झांसी ,सहारनपुर ,मुरादाबाद ,नगीना, हाथरस ,फतेहपुर सीकरी ,फतेहपुर, घोसी, जौनपुर ,गौतम बुद्ध नगर, मथुरा ,गोंडा, डुमरियागंज, महाराजगंज ,सलेमपुर, चंदौली और रॉबर्ट्सगंज।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top