बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में बागपत पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने मुठभेड़ में एक बदमाश को किया लंगड़ा,काम्बिंग के दौरान2 अन्य बदमाश भी हुए गिरफ्तार कई दिन पूर्व थाना क्षेत्र में हुई भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट की घटना का खुलासा,तीनों लुटेरों से लूटी गई रकम में से 20-20 हजार की नगदी लुटा गया सैमसंग टैब,तमंचे व कारतूस हुआ बरामद

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

बागपत

बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है बागपत कोतवाली प्रभारी लगातार बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर जेल भेज रहे हैं। बागपत कोतवाली क्षेत्र में कई दिन पूर्व बसौद पुलिया के मोड पर दो बाइको पर सवार 4 बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 1 लाख 85000 हजार की नगदी व व सैमसंग टेब लूट लिया था। घटना का बागपत पुलिस ने 3 दिन में खुलासा कर दिया।बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मधुरश्याम मय हमराही टीम थाना कोतवाली बागपत चमरावल रोड पर हरचन्दपुर देशी शराब के ठेके के पास रजवाहे की पुलिया पर चैकिंग कर रहे थे। दौराने चैकिंग दो मो०सा० पर 04 व्यक्ति अहैडा फाटक बागपत की तरफ से आते हुये दिखायी दिये। जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग के लिये रुकने का इशारा किया तो दोनो मो०सा० पर सवार चारो व्यक्ति बिना रुके तेजी से अपनी मो० साईकिलो को सुन्हैडा गांव की तरफ जाने वाली रजवाहे की पटरी पक्के सडक मार्ग पर मोडकर भागने लगे। जिनका पीछा निरी० मधुरश्याम द्वारा थाना मोबाईल मय हमराही पुलिस बल के किया गय चमरावल मार्ग से करीब 800 मीटर रजवाहे की पटरी पर से बायी तरफ जंगल मे जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशो की मो०सा० मुडकर भागते समय गिरकर फिसल गयी। और दूसरी मो०सा0 से एक बदमाश कुदकर ईख के खेत मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुये घुस गया। और दुसरा बदमाश मो०सा० लेकर भाग गया। गिरी हुयी मो०सा० पर सवार दोनो बदमाश भी फायरिंग करते हुये ईख के खेत मे घुस गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त बदमाश आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी निवासी गांव खिन्दौडा थाना निवाडी जिला गाजियाबाद हाल निवासी संगम विहार दिल्ली उम्र करीब 23 वर्ष दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ। जिसके कब्जे एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा व दो खोखा 315 बोर और थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 888/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 20,000 रुपये व मुकदमा वादी का एटीएम बरामद हुये। दौराने काम्बिंग दो अभियुक्त 1. शहनवाज पुत्र तस्लीम निवासी खिन्दौडा थाना निवाडी जिला गा०बाद 2. कामरान पुत्र मौहम्मद अख्तर निवासी गली न० 2 मौ0 बजरंगबली थाना जाफराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शहनवाज उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा व एक जिन्दा 315 बोर व मु0अ0स0 888/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित एक अदद काला बैग व 20,000 रुपये व एक अदद डायरी व जरुरी कागजात व अभियुक्त कामरान के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक मिस कारतूस व एक जिन्दा 315 बोर व मु0अ0स0 888/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 20,000 रुपये व एक थम मशीन बरामद हुये। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एफजेड मो०सा० न० DL 1SY 0565 बरामद हुयी। मौके पर आवश्यक कार्यवाही हेतू FSL टीम को बुलाया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top