महाराष्ट्र की राजनीति में हमास की एंट्री, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे की आतंकी संगठन से कर दी तुलना

A G SHAH
0


सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा था कि उन्होंने सत्ता के लिए बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफन कर दिया। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी दलों से हाथ मिला लिया। आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली में विशाल सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने यह बात कही। सीएम ने ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने अपनी वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा, 'शिंदे दशहरे के शुभ अवसर पर भी इस तरह की टिप्पणी करने से खुद को नहीं रोक पाए। इससे उनकी मानसिकता और उन पर भाजपा के प्रभाव का पता चलता है।' विभाजन की राजनीति कर रही भाजपा: शिंदे शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने परिवारवाद, विभाजन और क्षेत्रवाद की राजनीति शुरू की। उन लोगों ने क्षेत्रवाद और जातिवाद का जहर फैलाया। राउत ने कहा, 'बीजेपी उन्हीं राज्यों को मजबूत करती है जहां पर उसकी सत्ता है। जिन राज्यों में वे सरकार नहीं बना पाए, वहां क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में ऐसा ही हो रहा है।' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी बीजेपी का यही पैटर्न रहा, जब राज्य की सत्ता उद्धव ठाकरे के पास थी। उस वक्त केंद्र से राज्य सरकार को कोई मदद नहीं मिलती थी, मगर सरकार के बदलते ही केंद्र ने महाराष्ट्र के लिए अपना खजाना खोल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top