देवरिया में 24 सेंटर पर होगी पीईटी 2023 परीक्षा डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के संबन्ध में दिए आवश्यक निर्देश

A G SHAH
0


देवरिया से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट


 जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने 28 एवं 29 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समस्त केंद्र व्यवस्थापकों, नामित नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं रिजर्व मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

       जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 24 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा शनिवार, 28 अक्टूबर और रविवार, 29 अक्टूबर को प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। आयोजित इस परीक्षा में जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से कुल 43488 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

       जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिए हैं कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर कार्यशील रखा जाए। समस्त केंद्र व्यवस्थापक 27 तारीख तक सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 05 रिजर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 04 रिजर्व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

    जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी परीक्षा दिवस से कम से कम एक दिन पूर्व अवश्य कर लेंगे और परीक्षा दिवस पर परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम 02 घंटा पहले पहुँच जायेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर स्थानीय प्रशासन व आयोग के प्रतिनिधि के रूप में सम्पूर्ण अवधि उपस्थित रहकर केन्द्र अधीक्षक, परीक्षा संचालक व परीक्षा सुरक्षा सम्बन्धी कार्यदायी संस्था के सहयोग से निर्विघ्न परीक्षा सम्पन्न करायेंगे । स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा सुरक्षा सम्बन्धी कार्यदायी संस्था द्वारा अभ्यर्थियों की फिस्किंग कर अभ्यर्थियों को केन्द्र के अन्दर भेजा जाय। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार, कन्ट्रोल रूम एवं परीक्षा कक्षों में सी०सी०टी०वी० लगाये जाने का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर पुरुष एवं महिला शौचालय, पेयजल, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे एवं उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को निर्विघ्न सम्पन्न करायेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा संचालन सम्बन्धी संस्था व केन्द्र अधीक्षक के माध्यम से यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व प्रश्न पुस्तिकाओं का सील्ड पैकेट परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने खोला जाय। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थियों के सामने मूल ओ०एम०आर० को एकत्र कर पैकेट में सील कर दिया जाय तथा ओ०एम०आर० के कोषागार प्रति को पृथक पैकेट में सील किया जाय। अर्थात् यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी कर्मचारी / अंतरीक्षक द्वारा किसी भी दशा में परीक्षा से सम्बन्धित ओ०एम०आर०. प्रश्न पुस्तिका इत्यादि परीक्षा सामग्री खुली अवस्था में कक्ष से बाहर न ले जायी जाय। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेजों की पैकिंग प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक अध्ययन करेंगे एवं तद्नुसार परीक्षा केन्द्र पर गोपनीय सामग्री की पैकिंग, सीलिंग व हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पन्न करायेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा संचालन कार्यदायी संस्था के रूट मैनेजर / क्लस्टर हेड से समन्वय स्थापित करते हुए अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति कोषागार से परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने के सुगम मार्ग इत्यादि का आंकलन परीक्षा तिथि से एक दिवस पूर्व अवश्य कर लेंगे ताकि परीक्षा दिवस पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर समय से परीक्षा सामग्री पहुँचायी जा सके। सेक्टर मजिस्ट्रेट आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के दिन व समय पर कोषागार से परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री को प्राप्त कर नियत समय पर परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात् ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेजों की पैकिंग प्रक्रिया के अनुक्रम में परीक्षा सामग्री स्टेटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर पुलिस बल के संरक्षण में कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम तक सुरक्षित पहुँचाने हेतु उत्तरदायी होंगे। इस सामग्री के परिवहन हेतु वाहन आदि की व्यवस्था परीक्षा संचालन कार्यदायी संस्था बी द्वारा की जायेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों के बाहर शाँति व्यवस्था भी सुनिश्चित करायेंगे।

       नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटगण उन्होंने निर्देशित किया है कि वे उक्त परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा प्रपत्र 28 व 29 अक्टूबर को ट्रेजरी से प्रथम पाली हेतु प्रातः 05.00 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु 09.30 बजे प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों पर पहुचायेगे तथा समय से परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर सकुशल, शान्तिमय वातावरण में परीक्षा संचालित करने के लिए पूर्णतया जिम्मेदार होंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को अवगत करायेंगे।

          बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सहित नामित नोडल अधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।


 बाक्स-1 


 बनाये गये है परीक्षा केन्द्र 

     पेट परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केन्दों में राजकीय इंटर कालेज, देवरिया सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, जोनिया इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, युग निर्माण शिक्षा संस्थान इंटर कालेज, बाबा राघव दास पीजी कालेज, कस्तूबा राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय पालिटेक्निक, लाला करमचन्द्र थापर इंटर कालेज, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, अशोक इंटर कालेज डूमरी रामपुर कारखाना, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, महाराजा इंटर कालेज, आदर्श बालिका इंटर कालेज, कलिंद इंटर कालेज खरजरवा, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज, बाबा राघव दास इंटर कालेज, सन्त विनोवा पीजी कालेज, सरस्वती सीनियर सेकेन्डरी विद्या मन्दिर, पीडी एकेडमी कतरारी रोड, गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा, दीनानाथ महिला पीजी कालेज, नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा एवं सेन्ट्रल एकेडेमी देवरिया सम्मिलित हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top