
TV
रमाशंकर सिंह ब्यूरो चीफ
कुशीनगर । कुश्ती एक अति प्राचीन खेल का एक मनोरंजन साधन है।यह प्रायः दो व्यक्तियों के बीच होती है जिसमें खिलाडी अपने प्रतिध्दवदी को पकड कर एक विशेष स्थिति मे लाने का प्रयत्न करते हैं ।यह खेल देश का प्राचीन खेलो मे से एक माना जाता है।यह खेल आज भक गांवो मे एक विख्यात रूप मे देखनो को मिलता है और गांव के युवक इस खेल मे गांव स्तर से ऊपर उठकर देश विदेश मे अपना नाम रोशन करने के साथ साथ अपने गांव व देश का नाम भी रोशन करने का कार्य करते हैं उक्त बातें विकास खण्ड दुदही के गुरवलिया देबी पुर मेला मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एव सपा नेता कासिम अली ने कहीं ।उन्होंने कहा कि आज भी क्षेत्र में कुश्ती का खेल मे रूचि देखने को मिल रहा है जो प्राचीन काल की बातो को याद दिलाता हुआ प्रतीत हो रहा है इस कुश्ती समारोह में आस पास एव दूर दराज के पहलवानों व्दारा अपने कुश्ती का किया गया ।आगे उन्होंने कहा कि पहलवानों मे कुश्ती से स्वच्छ ,प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ लक्ष्य की पूर्ति के लिए कटिबद्ध रहने की भावना जागृत होती है । पहलवान कठिन परिस्थितियों मे सुगमता से राह निकाल लेने की कला सीख लेते हैं ।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री महेन्द्र भंते, अन्तराष्ट्रीय पहलवान रामआसरे, युजन सभा के राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव, राहुल यादव, बजरंगी यादव, सुबाष यादव , धीरज मिश्र, शैलेश चौबे आदि लोग मौजूद रहे