कुशीनगर से रमाशंकर सिंह
तमकुहीराज (कुशीनगर) जे के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हरपुर बेलही तमकुहीराज कुशीनगर में रास्ट्रीय युवा शक्ति संघ के संरक्षक , बुधवार को प्रतिष्ठित भेषजग्य , शिक्षाविद व अंतरास्ट्रीय समाजसेवी डॉ के के गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। डॉ के के गुप्ता ने फार्मेसी के छात्र व छात्राओं को सम्बोधित कर उनका उत्साह बर्धन किया। और उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए बताया कि कैसे हम सफलता की सीढ़ी पर चढ़ सकते है। बतौर मुख्य अतिथि डॉ गुप्ता का भब्य स्वागत कालेज के प्रिंसिपल डॉ हरकेश कुशवाहा ,फैकल्टीज , मैनेजमेंट व सभी छात्रों ने गर्म जोशी के साथ किया। डॉ गुप्ता का अभिभाषण सुन कर सारे छात्र मुग्ध हो गए और दुबारा फिर आने का आग्रह करने लगे। डॉ गुप्ता ने कालेज के छात्रों को आश्वासन दिया कि मैं समय समय पर आकर आप सभी का मार्गदर्शन करता रहूंगा। इस कार्यक्रम में युवा शक्ति के सभी रास्ट्रीय पदाधिकारी अध्यक्ष धुरेन्दर जी , विनोद जी , कृष्णा जी ,भोला जी , राहुल जी अहमद जी राकेश जी मुकेश जी उपस्थित रहे।