ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील सदर मे महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रिया कुमारी शुक्ला हुई सम्मानित
रिपोर्ट. ममता पाण्डेय
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
दिनांक 5/5/2025
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील सदर के सभी सदस्यों का महानगर गर्ल्स इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर गोरखनाथ गोरखपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह के देखरेख में आईडी कार्ड का वितरण हुआ एवं नव मनोनीत पदाधिकारीयों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रिया कुमारी शुक्ला को उनकी समाज में उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया जिसमे प्रिया कुमारी शुक्ला नें विश्वास दिलाया की वो समाज में गरीबों,मजबूरों के लिए सदैव आवाज बनेंगी lइस कार्यक्रम में सदर तहसील के अध्यक्ष पंकज पांडेय ने नव मनोनीत पदाधिकारी क्रमशः राम जी वर्मा उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ,सूर्य प्रकाश ओझा मंत्री, परशुराम विश्वकर्मा संयुक्त मंत्री आदित्य अंचल श्रीवास्तव प्रचार मंत्री बनने मे शुभकामनायें दिया एवं भविष्य में पत्रकारों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से दूर करने का विश्वास भी दिलाया। इस कार्यक्रम में मंडल के महामंत्री अमर सिंह ने कहा कि पत्रकारों को जब भी आवश्यकता पड़ेगा संगठन सदैव पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।मंडल कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने सभी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पत्रकार कलम की सिपाही होता हैं वो समाज को आईना दिखाते हैं समाज की समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने उठाने का कार्य पत्रकारों का ही है। मंडल प्रवक्ता राजेश शुक्ला ने कहा कि पत्रकार जब भी आवाज देंगे हम सदैव उनके साथ प्रथम पंक्ति में खड़े मिलेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की तरफ से राणा रणजीत सिंह ने प्रतिभाग किया एवं पत्रकारों के हितों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री तहसील सदर ने किया। सदर तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। सदर उपाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का जोर दार स्वागत किया।सदर तहसील के महामंत्री अमित कुमार भारती ने सभी सदस्यों की तरफ से मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाया कि जब भी कभी हम लोगों की जरूरत रहेगी हम संगठन के साथ खड़े मिलेंगे। धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सदैव संगठन के प्रति वफादारी से काम करते रहेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इमरान खान प्रवक्ता, मिन्हाज अली सिद्दीकी विधि प्रकोष्ठ प्रभारी,आडिटर उदय प्रताप सिंह, सूरज कुमार पाठक सुशील कुमार सिंह मनोज कुमार गुप्ता सुनील मणि त्रिपाठी हिमांशु श्रीवास्तव,प्रिया शुक्ला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी,संरक्षक मनोज कुमार गुप्ता प्रबंधक गीता मैरेज हाल आदि पत्रकारों ने प्रतिभाग किया और और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।