रिपोर्ट राजेश कुमार
बलिया उत्तरप्रदेश
4मार्च 2025
बलिया से कई संदिग्धों से यूपी एटीएस कर रही पूछताछ,आधा दर्जन हिरासत में
यूपी एटीएस लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (PIO)के संपर्क में रहने वालोँ की कर रही तलाश
पूर्वांचल के कई युवक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी PIO के संपर्क में थे
सूत्रों के मुताबिक यूपीएटीएस को पूछताछ में मिले कहीं अहम सुराग
तीनों युवको को बलिया जिले के अलग अलग जगहो से हिरासत
हिरासत में लिए गए तीनों युवक के पास से पाकिस्तान से संबंधित ईमेल एड्रेस मिले हैं जिसकी जांच यूपी एटीएस के द्वारा किया जा रहा है
बलिया जिले के सुखपुरा थाना और अन्य थानों में हुई छापेमारी
आजमगढ़ मंडल के कई जिलों में यूपी एटीएस अभी भी चल रही है छापेमारी