सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, हथियार बरामद
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजापुर जिले के दक्षिण बस्तर के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में सुबह से रुक-रुकर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं।सभी मारे गए नक्सलियों को बरामद कर जवान जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्रवाई की जा रही है।मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की। बरामद किए गए हथियारों में दो 303 रायफल, एक 12 बोर रायफल, एक 315 बोर रायफल, 1 बटालियन टेक्टिनकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉन्चर और 3 बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं। इसके अलावा औजार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य भी बरामद किए गए।