रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
Head editor sctv news
नई दिल्ली: मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने चलन से बाहर हो चुके 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट पर बड़ा अपडेट दिया है. मई 2023 में इन नोटों को वापस लेने के बाद से अब तक 2,000 रुपये के 98% नोट वापस आ गए हैं. आरबीआई ने कहा कि नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को लगभग 3.6 लाख करोड़ रुपये था जो अब घटकर 7,117 करोड़ रुपये रह गया है. 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के समय इन 2000 रुपये के नोट को लाया गया था.
मई 2023 में वापस लिए गए थे नोट:
पिछले साल जब आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर किए थे, तब 7 अक्टूबर 2023 तक लोगों को इन्हें एक्सचेंज कराने की सुविधा दी गई थी. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीक की किसी भी बैंक शाखा में इन नोटों को जमा कर सकता था. हालांकि, इसके बाद लोगों को आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस और पोस्ट के माध्यम से नोट बदलवाने की सुविधा दी गई. इससे पहले आरबीआई ने 1 सितंबर, 2024 को 2000 रुपये के नोट पर अपडेट जारी किया था. जिसमें बताया है कि 30 अगस्त, 2024 तक बैंकिंग सिस्टम में 2000 रुपये के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ गए. फिलहाल सर्कुलेशन में महज 7,261 करोड़ रुपये के नोट ही बचे हैं.
क्या अब भी वैध हैं 2000 के नोट:
पिछली बार RBI ने कहा था कि 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है, लेकिन इनकी वैधता अब भी बरकरार है. इसका मतलब है कि ये नोट अभी बंद या अवैध नहीं घोषित किए गए हैं. आरबीआई समय-समय पर 2000 रुपये के नोटों को लेकर बुलेटिन जारी करता है, जिसमें नोटों की संख्या और आंकड़े दिए जाते हैं.