रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
जबकि सावन महीने में शासन की मंसा के अनुरूप लोगों की श्रद्धा और भक्ति को ध्यान में रखते हुए मांस मुर्गा मछली की दुकानें प्रतिबंधित होती हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो प्रतिदिन सजती हैं मांस मुर्गे की दुकान।
लोगों ने इसकी शिकायत भी की मगर स्थानीय प्रशासन बना बेपरवाह नहीं दे रहा ध्यान।
खुलेआम देवां रोड के किनारे मांस मुर्गा बिना पर्दे के बेचा जा रहा है जिससे सड़क से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को होती है असुविधा।
इसी रोड से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं बाराबंकी के महादेवा में स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर।