रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
परिवार में मचा कोहराम पिता ने बताया बच्चा की मम्मी सुनकर भी बेहोश
अनूप कक्षा छह का छात्र है जो एसआरडी स्कूल में पड़ता है
आज सुबह बच्चो के साथ जमुना पर गया था
पास में मंदिर पर रहने वाले पुजारी ने बताया प्रातः 7.20 की है घटना
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बसई मुहम्मदपुर पारुल मिश्रा मौके पर पहुंची
स्टीमर मगाकर जमुना जी में घुमाया लेकिन अभी तक बच्चे का नही मिला कोई सुराग
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमरीश कुमार भी स्टीमर में सवार होकर बच्चे को ढूंढने निकले
नायब तहसीलदार सरिता सिंह क्षेत्रीय लेखपाल उमेश राठौर के साथ मौके पर पहुंच
काफी संख्या में भीड़ मौके पर पहुंची।
थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र का मामला।