अमेरिका में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बर्मिंघम, 2 अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे 7 की मौत!

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

बर्मिघम अमेरिका

फायरिंग की घटना के बाद मेयर ने कहा, "हमें पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए त्वरित न्याय चाहिए. हत्यारों को कहीं से भी कोई पनाह नहीं मिलनी चाहिए. कोई भी उनको बचाने की कोशिश न करे." साथ ही पुलिस ने घरेलू निगरानी कैमरों से फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं.

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेनसिल्वेनिया में प्रचार करने के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला किया गया, इस बीच अलबामा राज्य के बर्मिंघम में फायरिंग की 2 अलग-अलग घटनाएं हुईं जिसमें बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस की ओर से फायरिंग को लेकर जानकारी दी गई कि बर्मिंघम के एक क्लब में हुई शनिवार देर रात हुई फायरिंग में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि इससे पहले शहर के ही एक अन्य इलाके में घर के बाहर फायरिंग की घटना में एक बच्चे समेत 3 लोगों की जान चली गई.

नाइट क्लब के बाहर फायरिंग

बर्मिंघम पुलिस के अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि शनिवार देर रात 11 बजे के बाद एक नाइट क्लब के बाहर फायरिंग की घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली. प्रताप केसरी, जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि बर्मिंघम दमकल और बचावकर्मियों ने क्लब के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जबकि 2 महिलाओं के शव क्लब के अंदर मिले.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फायरिंग में घायल हुए 10 लोगों को बर्मिंघम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई, अन्य 9 लोगों का उपचार कराया जा रहा है. जांचकर्ताओं की ओर से कहा जा रहा है कि किसी एक हमलावर ने सड़क से नाइट क्लब में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.

गाड़ी के अंदर मरे मिले बच्चे समेत 3 लोग

फायरिंग की इस घटना से कुछ घंटे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बर्मिंघम में एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. पुलिस अफसर फिट्जगेराल्ड के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक घर के सामने यार्ड में एक कार मिली, जिसके अंदर मौजूद एक पुरुष, एक महिला और एक छोटा लड़का थे, जो गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि तीनों की वहीं पर मौत हो गई.

फिट्जगेराल्ड का कहना है, “जांचकर्ताओं के अनुसार किसी एक संदिग्ध ने तीनों लोगों को निशाना बनाते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. फायरिंग के बाद वह वहां से फरार हो गया. हादसे के बाद बर्मिंघम के मेयर रैंडल वुडफिन ने कल रविवार को कहा कि जांच अफसरों की प्राथमिकता उन हत्यारों को ढूंढना है, जिन्होंने “इन जघन्य कृत्यों को अंजाम दिया.”

मेयर वुडफिन ने कहा, “हमें पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए त्वरित न्याय चाहिए. हत्यारों को उनके परिवार, दोस्तों या अजनबियों से कोई पनाह नहीं मिलनी चाहिए. कोई भी उनको बचाने की कोशिश न करे.” पुलिस ने क्षेत्र में मामले की जांच तेज कर दी है और स्थानीय निवासियों से जांच में मदद करने को कहा है. साथ में घरेलू निगरानी कैमरों से फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top