वार्ड नंबर ६०, हनुमान नगर, नालासोपारा (पश्चिम) के निवासी पिछले बारा सालों से पक्की सड़क बनने की प्रतिक्षा कर रहे है। हनुमान नगर के निवासियों ने नगरसेवको को बुलाकर काई बार मीटिंग की उसमे गटर लाइन और पक्का रोड बनाने की डिमांड हमेशा उठाते रहे है। लेकिन, वार्ड नंबर ६० के किसी भी नगरसेवक और नालासोपारा के विधायको ने रोड बनाने की कौशिश भी नही की। जिसकी वजह से हनुमान नगर के लोगो मे नगरसेवक और विधायको को लेकर आक्रोश है।
एरिया मे पानी के टैंकर आने की वजह से कच्चे रोड के खड्डे और बड़े होते जा रहे है। पिछले बारा सालों से हर बार बारिश मे कच्ची सड़क के बड़े बड़े खड्डो मे बारिश का पानी भर जाता है। जिसे डांगू और मलेरिया जैसी घातक बिमारियाँ उत्पन हो जाती है। और उससे काफी बच्चे, बूढ़े और औरते बीमार पड़ जाते है।
गटर लाइन ना होने की वजह से ज्यादतर बिल्डिंग की ड्रैनेज पाइप का गंद पानी कच्चे रोड पर आ जाता है, जिससे पूरे एरिया मे बद्बु फेल जाती है,
हमारे प्यारे नेता और इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के जिला अधियक्ष श्री रामदास वाघमरे साहब(SC विंग) ने वसई विरार महानगरपालिका का आयुक्त और सह आयुक्त को वार्ड नंबर ६०, हनुमान नगर मे गटर बनाने और रोड को पक्का बनाने के लिए, सेप्टेंबर २०२३ को आवेदन पत्र भी दिया है। लेकिन अभी तक वसई विरार महानगरपालिका की तरफ से कुछ भी समाधान नही मिला।
पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से भी पूरे एरिया मे पानी भर रहा है। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के जिला अधियक्ष श्री रामदास वाघमरे साहब(SC विंग) और साथ मे नालासोपारा शहर सेक्रेटरी श्री सय्यद शेहज़ाद हैदर ने वसई विरार महानगरपालिका से आवेदन किया था, कच्चे रोड पर जो खड्डे हो गाय है, उम्ने पत्थर दल दो | लेकिन वसई विरार महानगरपालिका के पद अधिकारी गहरी नींद मे सो रहे है और कुछ भी समाधान के मूड मे नही लग रही है।