रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
अररिया बिहार
अररिया में होमगार्ड जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई. घटना फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन के बरदाहा लाइन चौक की है. जवान की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि जवान किसी काम से फारबिसगंज गया हुआ था इसी दौरान हादसा हो गया.घटना शनिवार की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है. मुजफ्फरपुर के गायघाट का रहनेवाला था और मुजफ्फरपुर में ही पदस्थापित था. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में अररिया आए हुए था. अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 फोर लेन के बरदाहा लाइन चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.दुर्घटना के बाद उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना सहयोगियों ने उनके परिवार वालों को दी. परिवार वालों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस लाइन लाया गया. मृतक को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई.