रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
सबसे पहले MSP को समझते हैं। MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य किसी फसल की वह कम से कम कीमत है, जो फसल बिक्री पर उसे जरूर मिलनी चाहिए। किसान चाहते हैं कि स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फार्मूले से फसल की MSP मिले। यहां C2 का मतलब है फसल की लागत + किसान की मेहनत का अनुमानित मूल्य + जमीन की लीज या रेंट का खर्च, यानी किसान चाहते हैं कि इन तीनों के योग में 50 फीसदी और जोड़कर फसल की MSP तय की जाए।