रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में दावत में गए परिवार के सूने घर को चोरी ने निशाना बनाया है,चोरो ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखो का सामान पार कर दिया,दावत से घर पहुंचे परिजन तो चोरी की जानकारी हुई,पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी निवासी शाद अहमद का परिवार दो दिनों के लिए रिश्तेदारी में दावत गया हुआ था,तभी पीछे से चोरी ने चोरी कर ली,शनिवार को जब परिवार वापस आया तो चोरी की जानकारी हुई,पीड़ित परिवार ने सैनी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।