रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।कान्हा गौशाला महेवा का नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नवनिर्मित एम0आर0एफ0 हेतु बनाये गये सेड में खाद हेतु पीट बनाने व स्टोर करने हेतु निर्देश दिया गया। ठण्ड के दृष्टिगत पशुओं के शेड के चारों तरफ मोटे पर्दे लगवाने तथा छोटे पशुओं बोरा ओढाने हेतु श्री आर0के0 नायक, कान्हा उपवन ठेकेदार को निर्देशित किया गया। इसके अलावा पशुओं के सेड मे प्रकाश व जलनिकासी की व्यवस्था कराने हेतु भी निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त की उपस्थिति में 05 पशुओं को कान्हा उपवन मे लाया गया जिसमें 03 गाय व 02 साड़ थें कर्मचारियों द्वारा बताया गया की आज दिनांक 18.12.23 केा 17 पशु पकड़ कर गौशाला लाया गया है। रोजाना 20-25 पशुओं को पकडनें हेतु कर्मचारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया गया। कान्हा उपवन मे ठण्ड के दृष्टिगत अलाव जलवाने तथा कान्हा उपवन के छोटे कार्याे का करवाने हेतु निर्देशत किया गया। तथा ठेकेदार को पशुओं के लिए नये शेड बनाने हेतु स्थान निर्धारित किया गया।