![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() |
गौरीश्रीराम (कुशीनगर)कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही ब्लाक पूर्वांचल स्कूल केयर संस्थान की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे बिगत एक दिसम्बर दिन रविवार को नोबेल आन लाइन सेन्टर दुदही के परिसर मे सम्पन्न हुई ।जिसमें दुदही ब्लाक ईकाई का पुर्नगठन किया गया जिसमे दीपक मिश्र को संरक्षक सर्व सम्मति से चुना गया वही ब्लाक अध्यक्ष जय सिह यादव , बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज सिह, महामंत्री मदन प्रसाद चौहान, कोषाध्यक्ष मंजीरे सिह,सूचना मंत्री उमेश चौरसिया, मीडिया प्रभारी रमेश भारती को चुना गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन मे ही शक्ति है जब तक हम सभी एकजुट नहीं होगे तब तक हमारा शोषण होता रहेगा । आगे मदन प्रसाद चौहान ने कहा कि संगठन की मजबूती ही उसकी सफलता पहचान की कुंजी होती है। संरक्षक दीपक मिश्र ने कहा कि हमे संगठित होकर सरकार के कंडे फैसले को और सुविधाजनक बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए और यह तभी संभव है जब हम एक जूट हो।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, विन्ध्याचल निषाद , सिब्बल पान्डेय,जैनुद्दीन अंसारी, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, अमर कुमार सिह, प्रभाकर मिश्र, संतोष यादव, महमूद अंसारी, सुनील यादव, मदन राय सहित सभी विघालय के प्रवन्धक मौजूद रहे ।