![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() |
रमाशंकर सिंह ब्यूरो चीफ
कुशीनगर ।कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के तरयासुजान पुलिस ने 26जून दिन बुधवार को यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर सलेमगढ बाजार के पास नेशनल हाइवे मार्ग पर बिना हेलमेट दो पहिया चलने वाले और संदिग्ध लोगो को जहां जांच किया वही टैफिक नियमो कोअवहेलना करने वालो को कार्रवाई करने की हिदायत दी।बताते चलें कि बुधवार को सायंकाल तरयासुजान थाने के थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, बहादुरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अखिलेश रा य सहित एक दर्जन पुलिस बल साथ सलेमगढ बाजार के पास नेशनल हाइवे मार्ग पर यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के तहत सजग एवं सतर्क रहने के चेतना समझाया जो समझने मे भी अस्मर्थ रहा वैसे एक दर्जन दो पहिया वालो का चालान काटा गया ।सनद रहे कि इस दौरान पुलिस गश्त भी पैदल होता रहा और जगह जगह सघन जांच अभियान भी चलाया गया ।